झांसी। 18 सितम्बर को आगरा मंडल के मथुरा- पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनो के मध्य मे पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी 19.54 बजे पटरी से उतर जाने के कारण खंड की 04 में से 03 लाइनें बाधित हो गई हैं। इसमे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। इसके फलस्वरूप निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है:-

निरस्तीकरण:
1. 14211 आगरा कैंट.-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 20.09.24 को निरस्त रहेगी। 2. गाड़ी सं. 04967 मथुरा जं.-नई दिल्ली, यात्रा प्रारंभ की तिथि 20.09.24 को निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-
1. 12171 लोकमान्य तिलक (ट.)- हरिद्वार, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग खंडवा – इटारसी -बीना- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – कानपुर सेंट्रल-शाहजहांपुर -बरेली-मुरादाबाद के स्थान पर अपने निश्चित मार्ग से चलेगी ।

2. गाड़ी सं. 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट के रास्ते संचालित होगी I
3. गाड़ी सं. 12449 मडगांव-चंडीगढ़, यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-रेवाड़ी-दिल्ली कैंट के रास्ते संचालित होगी I
4. गाड़ी सं. 12283 एर्नाकुलम-हज़रत निजामुद्दीन, यात्रा प्रारंभ की तिथि 17.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-रेवाड़ी-दिल्ली कैंट के रास्ते संचालित होगी I

गाड़ी सं. 22222 हजरत निजामुद्दीन – छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग के स्थान पर अपने निश्चित मार्ग से संचालित होगी।