प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के नौवें त्रिवार्षिक अधिवेशन में भानु प्रताप सिंह चंदेल व कुलदीप नायक के साथ 200 से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं ने UMRKS की सदस्यता ग्रहण कर ली । भानु प्रताप सिंह चंदेल ने एनसीआरईएस को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कर दिया और वापसी की संभावना पर विराम लगा दिया।

इस दौरान अनिल कुमार उपाध्याय प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ ने सभी को अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया.इस अवसर पर विभाग प्रमुख चंद्र कांत. चतुर्वेदी संगठन मंत्री आर के ठाकुरानी मंडल मंत्री ए के शुक्ला जिला मंत्री सोनी दुबे मंडल कोषाध्यक्ष के एन गुप्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह चंदेल ने कहा कि वह रेलकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए जमीनी स्तर पर संघर्ष करेंगे, विशेष रूप से जिन कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है उनके बचाव के लिए बडे स्तर पर मुहिम चलाई जाएगी।

केन्द्रीय कार्यकारिणी में पहुंचे

इस अधिवेशन में नयी केन्द्रीय कार्यकारिणी में झांसी के फूड सेफ्टी आफिसर एके शुक्ला संगठन सचिव, लोको पायलट मेल अनिल कुमार शर्मा, के एन गुप्ता को सदस्य एवं ग्वालियर से एम आर चौबे को संयुक्त महामंत्री चुना गया।