यात्रा में दूषित भोजन खाने से हालत बिगड़ी
आगरा (संवाद सूत्र)। उत्तर प्रदेश के आगरा में कोटा-पटना एक्सप्रेस से सफर के दौरान कुछ यात्रियों की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके चलते एक महिला यात्री की ट्रेन में सफर के दौरान और एक अन्य शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत का कारण डिहाइड्रेशन बताया गया है।
दरअसल 90 यात्रियों का दल कोटा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहा था। यह सभी यात्री छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं और तीर्थयात्रा पर निकले थे। यात्रियों का दल वाराणसी से दर्शन कर मथुरा और वृन्दावन दर्शन करने जा रहा था। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे 6 यात्री बीमार हो गए। उन्हें उल्टी और लूज मोशन की शिकायत देखने को मिली।
इसकी सूचना मिलने पर यात्रियों को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उतार कर इलाज के लिए रेलवे अस्पताल भर्ती कराया गया वहीं एक यात्री को एसएन मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार एक महिला यात्री की सफर के दौरान ही चलती ट्रेन में मौत हो गई थी वहीं एक अन्य शख्स को आगरा कैंट पर डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। यात्रियों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी वह सावन के महीने भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने गए थे। उन्होंने 19 अगस्त को किसी धर्मशाला में चावल व कद्दू की सब्जी पैक कराई थी और रात में ट्रेन में सभी ने भोजन किया। इसके बाद ही लोगों की हालत बिगड़ने लगी जिसके कारण यात्रा के दौरान दो यात्रियों को मौत हो गई है जबकि 6 का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
आगरा डिवीजन के उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी को बताया कि यात्रियों के बीमार पड़ने के बारे में रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर एक कॉल प्राप्त हुई थी। यात्री एसी कोच में थे। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर करीब 62 साल की एक महिला और करीब 65 साल के एक पुरुष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एक ही जत्थे के 5 यात्रियों का (अस्पतालों में) इलाज किया जा रहा है।