पारीछा डैम में डूबने से छात्र की मौत, दोस्त असहाय चीख-पुकार करते रहे
झांसी। जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में वेतवा नदी पर स्थित पारीछा डैम पर उस समय दोस्तों की मौज मस्ती दर्दनाक चीख-पुकार में तब्दील हो गई जब नदी में स्नान करते समय तीन दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान आदित्य राजपूत (22 वर्ष) पुत्र रामनरेश राजपूत के रूप में हुई है, जो समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बसोवई का रहने वाला था। वह झांसी के वीरांगना नगर में अपने दोस्तों के साथ किराए के फ्लैट में रहता था और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से बीएससी फाइनल ईयर में अध्ययनरत था।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक आदित्य के साथ गए दोस्त अमन गौतम व मोहित साहू ने बताया कि वह तीनों रविवार सुबह चिरगांव क्षेत्र में वेतवा नदी पर स्थित पारीछा डैम पर मौज-मस्ती करने के लिए गए थे। इस दौरान मृतक आदित्य राजपूत ने पानी में उतरकर नहाने की इच्छा जताई और जैसे ही वह पानी में उतरा, वह नहाते-नहाते अचानक गहरे पानी की ओर चला गया और अचानक डूबने लगा। यह देख कर दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन खुद तैरना न जानने के कारण वे गहरे पानी में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए सिर्फ चीख-पुकार करते रहे। आदित्य के पानी में गायब हो जाने पर घबराए हुए दोस्तों ने तुरंत पुलिस और आदित्य के परिवार वालों को घटना की सूचना दी।
‘सोचा मजाक कर रहा है’
आदित्य के दोस्त अमन गौतम ने बताया कि “हम तीनों उथले पानी में नहा रहे थे। आदित्य अचानक गहरे पानी की तरफ चला गया। शुरुआत में हमें लगा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन जब वह पानी में हाथ-पैर मारने लगा और डूबने लगा, तब हमें एहसास हुआ। हम दोनों ने भी उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन हम भी अच्छे तैराक नहीं हैं। हमारे सामने ही वह पानी में समा गया।”
खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन व पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानीय गोताखोरों की मदद से आदित्य के शव को नदी के पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर शव को देख कर परिजनों ने सवाल खड़े कर दिए।
बताया गया कि मृतक आदित्य के मुंह से लगातार झाग निकल रहा था, जिसे कई बार साफ करने के बावजूद वह बार-बार आ रहा था। इस रहस्यमय स्थिति के कारण आदित्य की मौत को लेकर संदेह पैदा हो गया है। परिजनों ने इसे सामान्य डूबने की घटना मानने से इनकार करते हुए गहन जांच की मांग की है। पुलिस ने मृतक के दोनों दोस्तों से पूछताछ की है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।