ललितपुर (संवाद सूत्र)। झांसी-बीना रेल लाइन पर स्थित धौर्रा रेलवे स्टेशन की क्रॉसिंग गेट नंबर 319 पर बुधवार को सुबह सीमेंट की बोरियों से भरा ट्रक फंस जाने से हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि सीमेंट से लदे ट्रक के पहिये का पट्टा टूटने से वाहन गेट पर ही अटक गया, जिससे करीब एक घंटे तक रेल और सड़क दोनों का आवागमन बाधित रहा। इस दौरान कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। रेल प्रशासन और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को पीछे खींचा गया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। यह घटना जाखलौन रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है।