झांसी। जिले मोंठ थाना क्षेत्र शाहजहांपुर के ग्राम में पत्थर तोड़ने के लिए पहड़िया पर किए गए विस्फोट से एक मकान की छत व दूसरे मकान की दीवार टूट गई। एक मकान के अंदर रखा ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने धमाका कर रहे लोगों को पकड़कर मारपीट की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मोंठ-भांडेर मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। एसडीएम मोंठ एवं सीओ मोंठ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। एसडीएम के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

दरअसल, बुधवार को सुबह 11:00 बजे मोंठ-भोडेर मार्ग पर स्थित एक क्रेसर के कर्मचारियों ने पत्थर तोड़ने को पहाड़िया पर विस्फोटक लगा कर विस्फोट किये। दो अलग-अलग जगह हुए धमाके से ग्राम सय में वनमाली प्रजापति के मकान की छत पर एक पत्थर गिरा, जिससे छत टूट गई और छत के नीचे रखा ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा रिंकू प्रजापति के मकान की एक दीवार टूट गई। धमाके से से गांव में दहशत फैल गई। वनमाली और रिंकू प्रजापति का परिवार घर से बाहर भागा। इससे गांव में हंगामा हो गया और आक्रोशित ग्राम सय के अलावा दासना और पांडौरी के ग्रामीणों ने मोंठ-भांडेर मार्ग के दासना चौराहे पर जाम लगा दिया।

ग्रामीणों ने धमाका कर रहे क्रेसर के कर्मचारियों को पकड़ कर उनके साथ मारपीट भी की। जाम की सूचना पर एसओ शाहजहांपुर मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला। ग्रामीण उच्च अधिकारियों को बुलाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि पहड़िया ग्राम सय के एकदम नजदीक है। जिस पर धमाके का काम बंद होना चाहिए। किसी भी दिन बड़ी घटना घट सकती है। धमाके से हुई क्षति का मुआवजा दिलाया जाए।

मामले की जानकारी होने पर एसडीएम मोंठ प्रदीप कुमार सिंह, सीओ मोंठ दीनानाथ मिश्रा मौके पर पहुंचे। लोगों से बातचीत की। एसडीएम ने खनिज विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट के निर्देश दिए। लोगों से कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

इसके बाद खनिज सुपरवाइजर अतुल दुबे ने मौके पर पहुंचकर जांच-पडताल की। खनिज सुपरवाइजर अतुल दुबे ने कहा कि पहड़िया पर गाइड लाइन के मुताबिक धमाका करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस को इस मामले में तहरीर का इंतजार है।