Oplus_16908288

झांसी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया। सूचना मिलने पर नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। एक पक्ष ने दूसरे पर जमीनों की फर्जी तरीके से रजिस्ट्रियां कर बेचने आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत तालपुरा निवासी एडवोकेट रमेश साहू अपनी जमीन से संबंधित मुकदमा की पैरवी करने मंगलवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे थे। वहां उनका सामना विपक्षी मध्यप्रदेश के ग्राम सिंगर्रा निवासी विनोद राय से हो गया। इस दौरान बातचीत के चलते उनमें विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शान्त कराते हुए दोनों पक्ष को थाने बुला लिया।

थाने में एक पक्ष एडवोकेट रमेश साहू ने आरोप लगाया है कि विपक्षी विनोद ने उसकी जमीनों की फर्जी तरीके से रजिस्ट्रियां कर बेच दी। साथ ही आरोप लगाया कि विपक्षी ने उसकी जमीन के अलावा कई और लोगों की जमीन फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर बेच दी है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।