झांसी। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने विविध स्थानों पर दबिश देकर 650 लीटर अवैध शराब बरामद कर मौके से दो लोगो को गिरफ्तार किया ।

जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के बेचने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में बुधवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम मनोज कुमार श्रीवास्तव व पुलिस थाना रक्सा की संयुक्त टीम द्वारा रमपुरा, मठ, पूनावली तथा परवई में दबिश की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में टीम ने 650 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

इस कार्यवाही में दो लोगो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। टीम द्वारा दबिश के साथ ही रक्सा क्षेत्र के हाइवे पर स्थित ढाबों की चेकिंग की गई। दबिश और चेकिंग के दौरान टीम द्वारा अवैध शराब के सेवन से होने वाली हानियों के बारे लोगों को जागरूक करते हुए अवैध शराब का व्यापार करने वालों के बारे सूचना हेतु प्रेरित भी किया गया। मदिरा दुकानों पर निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं को ओवररेटिंग के संबंध में चेतावित भी किया गया।