झांसी। सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक वकील व दूसरे वकील के जूनियर के बीच एक जमानत के मामले में मारपीट हो गई और एक दूसरे पर डंडे व कुर्सी से हमला कर दिया गया। कोर्ट में मौजूद अन्य वकील इस हंगामे को रोकने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें भी मारपीट का सामना करना पड़ा।

वकील नितिन शर्मा ने बताया कि यह विवाद एक जमानत को लेकर हुआ था। वे कोर्ट में धारा 151 के तहत जमानत के लिए पैरवी कर रहे थे, जब एक व्यक्ति आया और खुद को वकील रामकिशोर का जूनियर बताते हुए यह दावा करने लगा कि वह ही तपन सिंह की जमानत कराएगा। वकील नितिन शर्मा ने जब उससे जमानत कराने से मना किया, तो उसने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने अपने आपको एक अनुभवी वकील का जूनियर बताया और यह दावा किया कि वह यहां की अधिकतर जमानतों को सफलतापूर्वक कराता है

जब अन्य वकील इस घटना को रोकने के लिए कोर्ट रूम में पहुंचे, तो आरोपित व्यक्ति ने उन वकीलों को भी पीट दिया। इस मामले में नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ वकीलों ने कोर्ट में हुई इस तरह की घटना को निंदनीय और शर्मनाक बताते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है।