झांसी । 5 अप्रैल को मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन एवं स्टेशन यार्ड का सघन संरक्षा निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था तथा यार्ड एवं सिग्नलिंग सिस्टम की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन करना था।
निरीक्षण के दौरान श्री सिन्हा ने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाएं जैसे प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, सूचना पट्ट आदि का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने स्टाफ से भी संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को जाना।
इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने यार्ड क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने RRI (रूट रिले इंटरलॉकिंग) केबिन, पॉइंट मशीनों, शन्टिंग पॉइंट टेस्ट,सिग्नल संस्थापनों आदि की तकनीकी जांच की। निरीक्षण के दौरान सिग्नलिंग सिस्टम की टेस्टिंग और विभिन्न संस्थापनों के मेजरमेंट भी किए गए, जिससे ट्रेन परिचालन में संरक्षा एवं दक्षता सुनिश्चित की जा सके।
इस निरीक्षण में उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल संरक्षण अधिकारी गिरीश कंचन सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्री सिन्हा ने निरीक्षण के उपरांत संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए और बेहतर कार्यप्रणाली हेतु सुझाव दिए। उन्होंने स्टेशन को यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाजनक तथा संरक्षित बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।