– आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 18 हजार किग्रा लहन नष्ट

झांसी। उ.प्र. विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शासन एवं आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत 17 जनवरी को जिलाधिकारी झांसी, उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी व जिला आबकारी अधिकारी झांसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 व 2 झांसी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झांसी, राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 झांसी, नीलम सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 झांसी व पुलिस थाना रक्सा की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत कबूतरा डेरा दातार नगर परवई में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान जेसीबी से भूमिगत ड्रमों को खोद कर बाहर निकाला गया। इस अभियान में डेरा से 1850 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 8000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए थाना रक्सा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 04 अभियोग पंजीकृत कराये गये।