आरपीएफ पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन का इंदर गढ़ दतिया में छापा

झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी के निर्देशन में मुख्यालय से प्राप्त संदिग्ध आईआरसीटी आई डी का सत्यापन आरपीएफ वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पोस्ट की टीम ने किया। इस दौरान टीम ने इन्दरगढ दतिया दालमिल रोड पर स्थित श्री खेढ़ापति ऑनलाइन सेंटर नामक दुकान पर दविश दी गई जिसमें दुकान के संचालक मानसिंह सोलंकी पुत्र अलबेल सिंह सोलंकी निवासी 32, वार्ड नं11 दालमिल रोड इन्दरगढ थाना इन्दरगढ जिला दतिया म0प्र0 को ई- टिकटों की अवैध व्यापार की दलाली करने के जुर्म में गिरफ्तारी किया गया।

इस कार्यवाही के दौरान टीम ने एक लैपटॉप, एक रजिस्टर व एक मोबाइल फोन के अलावा पूर्ववर्ती यात्रा के 20 ई-टिकट जिसकी कीमत 20159 रु0 है को बरामद कर लिया। आरोपी द्वारा एजेंट आईडी के साथ-साथ तीन व्यक्तिगत यूजर आईडी पर अवैध रूप से टिकट बनाने एवं तय मूल्य से 100-200 रूपये अधिक मूल्य लेना स्वीकार किया।

उपरोक्त मामले में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर मुकदमा 143 रेलवे एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में Si हरिओम सिंह सिकरवार, Asi शशि भूषण मिश्र, Hc अमित कुमार, Ct विजय शर्मा शामिल रहे।