झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे के आदेशों के अनुपालन में, मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार द्वारा गठित क्राईम प्रीवेंशन डिटेक्टिव टीम रेलवे सुरक्षा बल वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन तथा जीआरपी ललितपुर द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर रेलवे स्टेशन ललितपुर प्लेटफार्म न0- 02/03 नेम बोर्ड पटरियों के मध्य से एक शातिर चोर को मय 2 चोरी के मोबाइल फोन के साथ ललितपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा। मोबाइल फोन की कीमत करीब 35500 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त मोबाइलों को पूर्व में स्टेशन तथा आने जाने वाली ट्रेनों से चुराया था। उसका कहना था कि वह चलती हुई यात्री गाड़ी से यात्री बनकर सह यात्री की सम्पत्ति चोरी कर लेता है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम चन्दन सेन पुत्र ब्रजकिशोर सेन निवासी मिशन कंपाउड थाना सीपरी बाजार जिला झांसी उत्तर प्रदेश है। आरोपी के खिलाफ धारा 380, 411 भा0द0वि0 के तहत थाना जीआरपी ललितपुर में मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, हेड कांस्टेबल अतुल कुमार, आरक्षक हेमंत कुमार,  रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह GRP/LAR, हेड कॉन्स्टेबल सुमित यादवGRP/LAR शामिल रहे।