बिना GST बिल के 2 किलो बजनी सोने के आभूषण ग्वालियर स्टेशन से दो व्यक्तियों से मिले 

 

ग्वालियर/झांसी। आरपीएफ सीपीडी टीम ग्वालियर को 3 अगस्त को लगभग 20.00 बजे दौरान गश्त ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दिए जिनको रोक कर पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि वह दोनों दो किलो बजनी सोने के आभूषणों को लेकर शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर से दिल्ली जाने वाले थे।

पूछताछ में वह दोनों सोने के आभूषण से संबंधित वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद दोनों यात्रियों को मय सोने के आभूषणों के जीआरपी ग्वालियर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। जीआरपी द्वारा संबंधित विभाग GST, आय कर इत्यादि को सूचित किया गया है।

पकड़े गए यात्रियों के नाम अभिजीत माइती व बाँकेश दोलाई निवासीगण करोल बाग, नई दिल्ली बताए गए हैं। दोनों से 02 किलो बजनी सोने के आभूषण (कीमत लगभग रु एक करोड़) मिले।

इस कार्यवाही में रे.सु.ब. टीम उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत CPD टीम, प्र.आ. अनिल कुमार सिंह, शिवनंदन शर्मा DW/GWL  प्र.आ. दीपेंद्र सिंह भदौरिया CPDT, आ. शकील खान CPDT, राजकुमार सिंह तोमर CPDT, आ. भान चंद्र अनुरागी CPDT।