Oplus_16908288

ललितपुर रेलवे स्‍टेशन पर हड़कंप, RPF ने बचाई जान

ललितपुर। ललितपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक एक युवक खड़ी मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ कर टाइटेनिक पोज़ देते हुए हंगामा करने लगा। यह देख कर लोगों की सांसें तेज़ हो गईं। आरपीएफ व स्टेशन स्टाफ द्वारा लगभग 20 मिनट के प्रयास के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। तब जाकर कहीं यातायात का संचालन हो सका। युवक मानसिक रोगी बताया गया है।

दरअसल, ललितपुर रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन में एक मालगाड़ी खड़ी थी तभी अचानक लगभग 40 वर्षीय युवक स्टेशन परिसर में घुसा और तेजी के साथ उस मालगाड़ी के एसी लोको पर चढ़ गया और कभी टाइटेनिक पोज़ तो कभी इंजन पर चहलकदमी करने लगा। यह देख कर लोगों की सांसें तेज़ चलने लगीं क्योंकि यदि वह ओएचई के संपर्क में आ जाता तो पलक झपकते ही मौत के आगोश में चला जाता।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व स्टेशन स्टाफ तुरन्त अलर्ट मूड में आ गया। खतरे की गंभीरता को भांपते हुए, स्टेशन प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (OHE) का करंट बंद करवा दिया, ताकि युवक को बिजली का झटका न लगे। इस दौरान आरपीएफ उप निरीक्षक अंकित कुमार अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। आरपीएफ कर्मियों ने धैर्यपूर्वक युवक से बातचीत कर उसे समझा-बुझाकर शांत किया। करीब 20 मिनट के प्रयास के बाद उसे सुरक्षित रूप से इंजन से नीचे उतार लिया गया। इस तरह नौ मिनट तक रेल यातायात प्रभावित रहा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसे समझाने के बाद रेलवे क्षेत्र से बाहर छोड़ दिया गया।