झांसी। उत्तर मध्य रेलवे स्काउट एवं गाइड झांसी मंडल द्वारा जिला प्रशिक्षण केंद्र पश्चिम रेलवे कालोनी में 5 से 8 नवंबर तक आयोजित की गई चार दिवसीय स्काउट एवं गाइड की जिला रैली का प्रातः सर्वधर्म प्रार्थना तथा फ्लैग सेरेमनी के साथ ही समापन किया गया।

इस दौरान जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रदीप पांडे, जिला संगठन आयुक्त गाइड नीतू श्रीवास्तव, जिला सचिव विवेक पुरवार, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड निर्मल सिंह संधू, जिला खजांची बी.के. उपाध्याय, जिला प्रशिक्षण सलाहकार स्काउट शैलेंद्र दुबे, जिला प्रशिक्षण सलाहकार कब दिलीप बोरकर, जिला प्रशिक्षण सलाहकार रोवर दिनेश कुशवाहा, रविश शर्मा, नीरज त्रिपाठी, वसीम अहमद, परमानंद कुशवाहा, मनोज कुमार कुशवाहा, रवि पटेरिया, संजय चतुर्वेदी,के के कुशवाहा धीरज कुमार कुशवाहा, पंकज देवधर, नीरज वर्मा, रेखा उपाध्याय, अनीता वर्मा, सुभद्रा चौरसिया एवं जिला मीडिया प्रभारी सुभाष खत्री सहित मंडल के स्काउटर, गाइड, रोवर तथा रेंजर उपस्थित रहे।

विदित रहे कि 05 नवम्बर को इस जिला रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला आयुक्त स्काउट एवं वरिष्ठ मंडल इंजी. (सम.) झांसी आशुतोष चौरसिया, जिला आयुक्त गाइड एवं वरिष्ठ मंडल सिग. दूरसंचार इंजी. झांसी रश्मि गौतम, सहायक जिला आयुक्त स्काउट एवं जनसंपर्क अधिकारी झांसी मनोज कुमार सिंह, सहायक जिला आयुक्त गाइड एवं स्टेशन डायरेक्टर झांसी सीमा तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। तदोपरांत मुख्य अतिथि द्वारा लॉर्ड बेडेन पॉवेल तथा लेडी पॉवेल के चित्रों पर माल्यार्पण कर संक्षिप्त रूप से उनके बारे में स्काउट एवं गाइड को बताया गया। संध्या कालीन कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट एवं गाइड के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

रैली के द्वितीय दिवस 06 नवंबर को प्रथम चरण में प्राथमिक उपचार, मैपिंग, कंपास, पोस्टर मेकिंग, कुकिंग, सम्बन्धी प्रतियोगिताये जबकि सायंकाल में देशभक्ति गीत, फिजिकल डिस्प्ले तथा लोक नृत्य प्रतियोगिताये कराई गई जिसमें झांसी मंडल के ग्वालियर, उरई तथा झांसी के स्काउटर एवं गाइडर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रैली के तृतीय दिवस 07 नवंबर को प्रातः मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार की उपस्थिति में वन्दे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। इसके पश्चात् स्काउट एवं गाइड के मध्य पायनरिंग प्रोजेक्ट, गेट मेकिंग, रंगोली, पेड़ सजाओ, सुन्दर मटकी सहित अन्य प्रतियोगिताएं कराईं गईं।

संध्याकाल में कैंप फायर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके साथ ही रैली के दौरान हुई प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में स्काउट एवं गाइड द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सदैव अनुशासन में रहकर जन कल्याण की भावना से कार्य करने का आवाहन किया।

इस दौरान पी.पी.शर्मा अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) एवं मुख्य जिला आयुक्त (स्का.) झांसी, नन्दीश शुक्ला अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) झांसी, आशुतोष चौरसिया वरि. मंडल इंजी. (सम.) एवं जिला आयुक्त (स्का) झांसी सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।