झांसी। रेलवे पेंशनर भवन में रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन एवं जिला ट्रेड समन्वय समिति के तत्वाधान में मई दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कामरेड जेएन पाठक मुख्य अतिथि एवं आर के सहरिया ने अध्यक्षता की।

वक्ताओं ने श्रमिक हित व श्रमिक क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों की समस्याओं के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की और 50 वर्ष पूर्व ऐतिहासिक रेलवे की की गई हड़ताल के विषय में जानकारी दी। वक्ताओं ने एक स्वर में श्रमिक हित के लिए पुरानी पेंशन योजना, कामगारों को न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से भुगतान, बढ़ रही ठेकेदारी प्रथा, असंगठित क्षेत्र के मजदूर को मिल रहे कम वेतनमान आदि विषयों पर चर्चा की। इस दौरान इन समस्याओं के लिए एक चरणबद्ध आंदोलन चलाने पर सहमति बनी।
इस अवसर पर सी पी भार्गव, अशोक महावर, हरिमोहन श्रीवास्तव, पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में रेलवे पेंशनर कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे। संचालक एसके अग्निहोत्री एवं आभार अंचल अरजरिया ने व्यक्त किया।