कचरे को कम करने और सामाजिक एकता का संदेश
अनुपयोगी वस्त्रों से बनेंगे 5000 कपड़े के थैले
झांसी। जिला जनकल्याण महासमिति एवं रानी झांसी फाउंडेशन झांसी द्वारा स्वच्छ उत्सव – स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत विशेष पहल “आपका पुराना – किसी के लिए उपहार” का आयोजन आज श्री सिद्धेश्वर सिद्ध पीठ , ग्वालियर रोड झांसी से महानगर धर्माचार्य आचार्य पं हरिओम पाठक के मुख्य आतिथ्य में और डा जितेन्द्र कुमार तिवारी के मुख्य संयोजन में किया गया।
त्योहारी मौसम में घरों की सफाई के दौरान निकलने वाले कपड़े, किताबें, खिलौने और अन्य उपयोगी वस्तुएँ अक्सर कूड़े में चली जाती हैं, जिससे न केवल कचरे का ढेर बढ़ता है बल्कि पर्यावरण और स्वच्छता पर भी विपरीत असर पड़ता है। इस सोच को बदलने के उद्देश्य से संस्था ने नागरिकों को प्रेरित किया कि वे इन वस्तुओं को कचरे में डालने के बजाय संस्था को सौंपें। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने बड़ी संख्या में कपड़े, किताबें और खिलौने संस्था को प्रदान किए।इन वस्तुओं को संस्था द्वारा साफ-सुथरा कर, नया स्वरूप और आकर्षक लुक देकर ज़रूरतमंद परिवारों और बच्चों तक उपहार स्वरूप पहुँचाने की प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं जो वस्त्र उपयोग योग्य नहीं रहेंगे, उनसे कपड़े के थैले बनाए जाएँगे ताकि प्रतिबंधित पॉलिथिन प्लास्टिक के स्थान पर उनका प्रयोग हो और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।
संयोजक डॉ. जितेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा— “यह पहल केवल कपड़े बाँटने की नहीं, बल्कि संसाधनों का पुनः उपयोग कर कचरे को कम करने और समाज में भाईचारा बढ़ाने की दिशा में है। उपयोगी वस्तुओं को नया रूप देकर भेंट करना और अनुपयोगी वस्त्रों से थैले बनाना, दोनों ही पहलें स्वच्छता, सेवा और पर्यावरण संरक्षण का सुंदर उदाहरण हैं।” इस अवसर पर यह भी बताया गया कि महिला कार्यकर्ताओं द्वारा शीघ्र ही लगभग पाँच हजार कपड़े के थैले तैयार कर वितरित किए जाएँगे। इसके माध्यम से नागरिकों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनने का संदेश भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों, स्वयंसेवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस अनूठी पहल की सराहना की और इसे सामाजिक एकता, समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला प्रयास बताया। कार्यक्रम में संकल्प लिया गया कि “न कचरा बनेगा, न प्रदूषण फैलेगा – पुराना किसी के काम आएगा।”
“आपका उपहार, किसी के लिए नया – आइए खुशी बाँटें।” अंत में सभी दानदाताओं और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया गया तथा इस कार्यक्रम को एक सतत जनअभियान बनाने का संकल्प लिया गया ।
कार्यक्रम के दौरान एच एन शर्मा सहित कई लोगों ने 30-30 जोड़ी बच्चों के नये कपड़े देने को कहा। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से प्रतिमा ओझा,एच एन शर्मा, बृजमाला, रागिनी सिंह, अशोक शर्मा, अक्षय दीक्षित, रमाकांत तिवारी, आनंद मिश्रा, निशा शर्मा, मधु भार्गव, चंद्रमोहन राय, सुनील कुमार शर्मा, इंद्रपाल सिंह ,ऊषा वर्मा, आशा चौबे, एड. रवि दुबे, दुष्यंत कुमार त्रिपाठी, सुषमा सिंह, रामगोपाल शर्मा, योगेश नामदेव, संतोष सेन तथा प्रताप वेद, मोतीलाल दुबे ,दीपा तिवारी,पूजा गुप्ता,ममता सिंह,सूर्या निषाद,पूजा चौधरी,आर एन उपाध्याय,निशा सैनी, सरस्वती दास, सभासद मंयक श्रीवास्तव, सतेंद्र कुमार तिवारी, शारदा शर्मा,पूजा चौधरी, अंजुलता रानी गुप्ता,भावना चंदेल,ऊषा वर्मा,हनी सीरोठिया, निम्मी साहू, पूजा गुप्ता, स्प्रहा श्रीवास्तव, अजय तिवारी, कैलाश नारायण मालवीय, प्रभात यादव, सौरभ जेजुरकर, अंजु गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।