झांसी। मंगलवार रात 11.02 बजे उमरे के झांसी रेल मंडल के करौंदा-आगासोद के बीच किमी नंबर 999-21 पर मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस के इंजन का पिटो ओएचई से उलझ गया। गाड़ी करीब एक किलोमीटर दौड़ती रहीं। ओएचई ट्रिप होते ही दिल्ली-भोपाल रूट पर दौड़ने वाली गाड़ियां थम गई।
सूचना पर अफसरों ने तीन टॉवर वैगन मौके पर रवाना कराकर ओएचई मरम्मत का कार्य शुरू कराया। बुधवार तड़के 3.55 बजे ओएचई मरम्मत के बाद 4.30 बजे पहली गाड़ी गोंडवाना एक्सप्रेस को निकाला गया। इस दौरान कई गाड़ियां प्रभावित रहने से यात्री परेशान रहे।
मंगलवार की रात करौंदा-आगासोद के बीच ओएचई लाइन टूटने से झेलम, गोंडवाना, डॉ.आंबेडकरनगर, तुलसी, मालवा, यशवंतपुर समेत कई एक्सप्रेस ट्रेन देरी से चली। 4 लोकल ट्रेन मेमू निरस्त रहीं। देर रात्रि करीब 3.55 बजे ओएचई लाइन को सुधारने के बाद रेल यातायात सुचारू किया जा सका। इसके साथ ही कई मालगाड़ियां भी पूर्व के स्टेशनों पर लूप लाइन पर खड़ी रहीं।