झांसी। चिन्मय मिशन झांसी द्वारा मिशन और विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक गुरुदेव चिन्मयानंद की पुण्य तिथि पर आराधना दिवस कार्यक्रम के साथ गुरु महिमा पर ज्ञान यज्ञ का आयोजन पार्क स्थित प्रांगण में किया गया।
इस अवसर पर ब्रह्मचारी राघवेन्द्र चैतन्य के सानिध्य में और मिशन सचिव ईo मुकेश गुप्ता के संचालन में सभी सदस्यगण अपने परिवार सहित यज्ञ में शामिल रहे। सचिव इंo मुकेश गुप्ता ने गुरुदेव चिन्मयानंद के आनंद पूर्वक जीवन जीने के महा संदेश व शंकराचार्य-वेदव्यास की परंपरा को पुनर्जीवित करने हेतु अभूतपूर्व योगदान का वर्णन किया। उन्होंने ब्रह्मचारी राघवेन्द्र चैतन्य ने गुरु के नाम और शरणगाति का मुक्ति मार्ग में महत्व बताया और गुरुदेव द्वारा भारतीय सनातन परंपरा को पूरे विश्व में फैलाने हेतु किए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर युवाओं में वेद पुत्र अनुज ने भजन गायन अन्य युवाओं के साथ किया। कार्यक्रम में मिशन के सदस्य आर पी गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, ओपी गुप्ता, वी के सेठ, एस सी गुप्ता, एस एन गुप्ता, कृष्णा सक्सेना, चंद्र अरोड़ा, शीला गुप्ता, हरीश अग्रवाल, अजय कुमार, पंकज गुप्ता, आरबी श्रीवास्तव, विनय गुप्ता, मनोहर सिरोठिया, आर के धवन, मेघना, नूपुर, एच एन मोर, अनूप सिंह चौहान, आर पी मोदी, संदीप मिश्रा, अशोक विलगैया, समाजसेवी रजनी गुप्ता एवं चिन्मय बाल विहार के सभी बाल शिष्य आदि उपस्थित रहे। अन्त में भजन, आरती और सुरूचिपूर्ण प्रसाद का वितरण हुआ।













