Oplus_16908288

रेलवे में सेफ्टी, संरक्षा से खिलवाड़ चिन्तनीय : राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्नू

रेल इंजीनियर्स की संरक्षा सेमिनार एवं द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न 

झांसी। नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में वर्कशॉप सभागार झांसी पर संरक्षा सेमिनार का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी ने केन्द्र सरकार द्वारा रेलवे के विकास व यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी पर किए जा रहे प्रयासों व इंजीनियर्स के योगदान की सराहना की। उन्होंने संगठन की ताकत को रेखांकित करते हुए कहा कि रेलवे इंजीनियर्स की लम्बित मांगों व समस्याओं के समाधान के लिए एकजुटता जरूरी है।

विशिष्ट अतिथि ई. एन. के. मिश्रा व०म० विद्युत इंजीनियर ने रेलवे में सुपरवाइजर कैटेगरी में परिवर्तन नहीं होने व विश्राम गृहों की दुर्दशा पर चिंता जताई और संगठनिक तौर पर मजबूती करने व सही फ़ोरम पर अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया। इं ए एस तिवारी संस्थापक ने रेलवे की डिफेक्टिव पालसी की आलोचना करते हुए कहा कि रेलवे की पालसी में इंजीनियर की भागीदारी होना चाहिए, नान टेक्निकल कैडर का टैक्नीकल कैडर में चयन नहीं होना चाहिए। उन्होंने रेलवे यूनियन से नाता नहीं रखने की वकालत करते हुए कहा कि इंजीनियर संगठन ताकतवर है।

ए. के. त्यागी अध्यक्ष ने संस्थागत अभिभाषण में रेलवे बोर्ड को संरक्षा की उपेक्षा ना करने की नसीहत दी तथा ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन को मान्यता देकर रेल इंजीनियर का संरक्षा में सुझावों को मान्य करने की बात कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आर पन्नू ने सेफ्टी, संरक्षा से किए जा रहे खिलवाड़ पर चिंता जताई और इंजीनियर्स को संदेश दिया कि संगठित रहें, जीत आपकी होगी। राष्ट्रीय महासचिव इं बी.पी दास ने फेडेरेशन द्वारा रेलवे को शीघ्र ग्रुप बी प्रदान करने हेतु शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया तथा रेलवे इंजीनियर्स को प्रदर्शन करने को बाध्य नहीं करने की अपील की।

महासचिव ई आर के गुप्ता व वित्त सचिव सुधीर गुप्ता ने कहा कि नोर्थ सेन्ट्रल रेलवे इंजीनियर एसोसिएशन का संघर्ष जारी रहने व रेल अभियंताओं के हित में कार्य करने की बात कही।

AIREF के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं पन्नू बने, NCREA की नई कार्यकारिणी का गठन

इस दौरान एनसीआरईए की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष इं सुधीर गुप्ता, महासचिव इं सुनील यादव, आडिटर इं मधुर पांडे, वित्त सचिव इं अंजनी कुशवाह, कार्य अध्यक्ष इं जितेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन कुमार व लखनलाल अहिरवार, संयुक्त सचिव इं आरएस भारती, इं अशोक रावत, इं राजेश गुप्ता तथा जोनल सलाहकार इं आर के गुप्ता चुने गए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर इं जी आर पन्नू को चयन किया गया। अंत में आभार इं मधुर पाण्डे द्वारा व्यक्त किया गया।