झांसी। वन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने जिला कारागार का निरीक्षण और महिला बंदियों को समझाया कि जो गलती आपने कर दी, अब उसे परिवार का कोई सदस्य न दोहराए, यही सबसे बड़ा पश्चाताप होगा।
राज्यपाल ने कारागार में महिला बंदियों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस कारण से उन्हें सजा काटनी पड़ रही है, ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। परिवार के जो लोग जेल में मुलाकात करने आएं, उन्हें समझाएं कि आप जैसी गलती वह न करें। राज्यपाल ने कारागार को फ्रिज, वाटरकूलर, आरओ, छोटी साइकिलें, 10 सिलाई मशीन व बच्चों के खेलने के सामान भेंट किये। इस मौके पर जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।