झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि झांसी मंडल के करारी स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य हेतु किये जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का रीशेड्युलिंग तथा निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
निरस्तीकरण -. गाड़ी सं. 11807/11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – आगरा केंट अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 व 5 मई को निरस्त रहेगी ।
रीशेड्युलिंग 5 मई को गाड़ी सं.. 12279 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – नई दिल्ली को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी . से अपने निर्धारित समय 15:20 बजे के स्थान पर 110 मिनट देरी से 17:10 बजे अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी।
(ii) 5 मई को गाड़ी सं 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -आगरा कैंट अपने निर्धारित समय 16:05 बजे के स्थान पर 85 मिनट देरी से 17:30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी।
(iii) 5 मई को गाड़ी सं.11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी इटावा अपने निर्धारित समय 17:25 के स्थान पर 15 मिनट देरी से 17:40 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से अपने गंतव्य को प्रस्थान करेगी .