झांसी। NCRES  की प्रशासनिक-लेखा शाखा नं. 01 के शाखा सचिव गौरव श्रीवास्तव के द्वारा घोषणा की गई कि शाखा नं. 1 की महिला विंग के गठन के दौरान प्रिंसी सिंह तोमर अध्यक्ष महिला विंग एवं दीक्षा सिंह गुर्जर को सचिव महिला विंग के पद पर चयन किया गया है ।

NCRES के मंडल कार्यालय के शाखा नं. 1 प्रशासनिक एवं लेखा शाखा की महिला विंग के गठन को अंतिम रूप देते हुये शाखा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की प्रबल सहमति पर मंडल अध्यक्ष जिंसी मैथ्यू एवं आरती तमोरी के द्वारा प्रिंसी सिंह तोमर अध्यक्ष महिला विंग एवं दीक्षा सिंह गुर्जर को सचिव महिला विंग के पद हेतु संस्तुति प्रदान की गई जिस पर मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल के द्वारा सहमति प्रदान करते हुये इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इनको विस्तार पूर्वक शाखा मे इनकी भूमिका एवं कार्य से अवगत कराया ।

प्रिंसी सिंह तोमर अध्यक्ष महिला विंग वर्तमान में मुख्य नर्सिंग अधीक्षक झांसी के पद पर रेलवे चिकित्सालय में कार्यरत है एवं दीक्षा सिंह गुर्जर को सचिव महिला विंग कार्यालय अधीक्षक के पद कार्यरत है । यह दोनो महिलायें निरंतर कर्मचारियों के हितो मे कार्य कर रही थी एवं महिलाओं के सम्मान के प्रति इनकी समर्पणता सहराहनीय रही है । इनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर सभी शाखा के पदाधिकारियों के द्वारा इनके नाम पर सहमति प्रदान की गई थी जिसकी संस्तुति उपरान्त मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं मंडल सचिव भानुप्रताप सिंह चंदेल ने सहमति प्रदान की । इनके चयन उपरान्त रेलवे चिकित्सालय एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मे कार्यरत सभी महिला कर्मचारियों मे खुशी की लहर दौड़ गई और सभी महिलाओं द्वारा इनको बधाई दी गई ।

इस दौरान समस्त मंडलीय पदाधिकारी एवं समस्त शाखा पदाधिकारी उपस्थित रहे । इस सभा का संचालन मो उमर खान ने किया तथा आभार श्री विवके चड्डा ने व्यक्त किये ।