झांसी। जिले की बबीना थाना पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से 27 ऊंट और दर्जनों भेड़ बरामद की हैं। पकड़े गये लोगों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्यवाही बजरंग दल की शिकायत पर की गई।

पुलिस अधिक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार के अनुसार बबीना थाना पुलिस को पता चला था कि कुछ लोग प्रतिबंधित जानवर ऊंट को लेकर जा रहे हैं। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 27 ऊंट और कई भेंडे बरामद की है। इस मामले में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह लोग प्रतिवर्ष ऊंट व भेड़ें चराने राजस्थान से निकल कर उप्र के जालौन ले जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह जानवर कटने नहीं ले जाते। उन्हें फर्जी फंसाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गये व्यक्तियों से पूंछताछ कर कार्यवाही कर दी है।