झांसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के दिशा- निर्देशन एवं वरि. मंडल विद्युत इंजीनियर (परि.), झाॅंसी योगेश कुमार सिंह के समन्वय से 5 मई को रनिंग स्टाफ के कोविड 19 से बचाव हेतु ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन सेमिनार में वरि. मंडल चिकित्सा अधिकारी झांसी उमेश चन्द्र द्वारा रनिंग स्टाफ को कोविड 19 से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। इस ऑनलाइन संगोष्ठी में लगभग 200 रनिंग स्टाफ ने में भाग लिया। कोविड-19 से बचाव हेतु ली जाने वाली सावधानियाॅं, संक्रमण के लक्षण एवं उसके उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी गयी। जिससे अधिकारी/पर्यवेक्षक एवं रनिंग कर्मचारी कोरोना के लक्षणों एवं सावधानियों से स्वयं को अपडेट रखकर इस महामारी से बचने में महत्वपूर्ण योगदान अपनायें।
ज्ञात रहे झाँसी मंडल द्वारा कोविड 19 कोरोना से बचाव हेतु स्टाफ को ऑनलाइन माध्यम के साथ ही विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इनमें कोविड से बचाव के लिए छह फुट की सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क की महत्वता के साथ – साथ साबुन से हाथ धोने व सेनेटाइजर के उपयोग बताया जा रहा है। कार्यालयों में भी सेनेटाइजिंग के साथ – साथ अन्य आवश्यक उपाय किये जा रहे है।जिससे इस महामारी के प्रकोप से बचा जा सके।