– पत्रकार ने प्रशासन से जांच की मांग की

झांसी। जिले में थाना मऊरानीपुर अंतर्गत मोहल्ला नई बस्ती निवासी संतोष कुमार श्रीवास ने मऊरानीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह एक न्यूज चैनल का संवाददाता है। 5 मई (बुधवार) की देर शाम 09:42 एवं 09:59 बजे पर मोबाइल नम्बर 9455070707 के व्हाट्सएप्प से धमकी भरे 2 स्टेटस डाले गए। जिसमें निस्वार्थ समाज सेवा करने व ख़बरो के माध्यम से जनता की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने बाले लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के पत्रकार को गालियां लिखते हुए दलाल, चिरकूट जैसे अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। जिसकी पत्रकार घोर निंदा करते हुए जब उक्त स्टेटसों के सम्बंध में जानकारी चाही की यह किस पत्रकार के लिए लिखा हैं तो न्यूज ग्रुपों के माध्यम से उक्त मोबाइल नम्बर ने पत्रकार संतोष श्रीवास व उसकी पत्नी पूजा श्रीवास के ऊपर आरोप लगाया हैं की इनके द्वारा एडिट तकनीक का दुरुपयोग कर स्टेटस डाले हैं। जिसके कारण पत्रकार की प्रशासन, पत्रकारों व समाज की नजर में नाम, पता लिखकर छवि खराब की हैं। उसकी पत्नी सहित परिवार को मानसिक रूप से प्रताणित किया गया हैं। श्रीवास ने बताया कि सोशल मीडिया के उक्त फेसबुक व नम्बर से आये दिन किसी न किसी के बारे में अपशब्दों का प्रयोग कर पोस्टें व स्टेटस डाले जा रहे हैं। पत्रकार श्रीवास के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी को आदेश किया कि उक्त व्हाट्सएप्प नंबर के स्टेटसो की जांच कर सख्त वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जाए ।