– चोरी का 90 लिटर डीजल,10 फिश प्लेट, 2 खाली जरी केन व चोरी में प्रयोग टाटा सफारी, बाइक बरामद

झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के मार्गदर्शन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी के निर्देशन में निरीक्षक एस0एन0 पाटीदार आरपीएफ क्राइम ब्रांच (डिटेक्टिव विंग) झांसी के नेतृत्व में हमराह टीम एवं रे0सु0ब0 आउट पोस्ट बबीना उनि आर0एस0 रावत हमराह स्टाफ द्वारा आरपीएफ आउट पोस्ट बबीना पर दर्ज डीजल चोरी के मामले धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट सरकार बनाम चार अज्ञात का सफल अनावरण कर दिया।

संयुक्त टीम ने उक्त मामले में वांछित 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही टीम ने घटना कारित करने में प्रयोग किए गए वाहन टाटा सफारी एमपी 07सीसी-1731 को भी जप्त किया गया। इस वाहन में बदमाशों द्वारा चोरी किए 90 लीटर डीजल व 10 नग फिश प्लेट, 02 नग खाली जरी केन एवं 01 मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे नं. एमपी 33 एमवाई 7720 बरामद की गयी।  तथा मामले में 03 आरोपियों को नामजद कर वांछित किया गया।

पकड़े गए आरोपियों के नाम गगन लोधी पुत्र प्रकाश लोधी निवासी ग्राम नन्दपुर बालूसा, थाना करैरा जि0 शिवपुरी म0प्र0, प्रदीप यादव पुत्र प्रेम सिंह यादव निवासी ग्राम-बनवास पोस्ट, थाना जिगना जिला दतिया म0प्र0 बताए गए हैं। फरार साथियों के नाम गाविन्द सिंह राजपूत, साकेत लोधी व एक अज्ञात है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में निरी0 एस0एन0पाटीदार डि0वि0/झांसी, उ0नि0 आर0एस0 रावत आ0पो0 बबीना, स0उ0नि0 जे0पी0 यादव डि0वि0/झांसी, प्र0आ0 विजय बहादुर राम डि0वि0/झांसी, उमेश कुमार डि0वि0/झांसी, आ0 दीपक कुमार डि0वि0/झांसी, अरुण सिंह राठौर डि0वि0/झांसी, धरम सिंह मीणा रे0सु0ब0 पोस्ट स्टोर, विकास कस्वा आ0पो0 बबीना हैं।