झांसी। 22 जनवरी को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन आरपीएफ पोस्ट पर तैनात आरक्षक नरपाल सिंह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सील चेकिंग ड्यूटी में तैनात थे इस दौरान करीब 13:40 बजे गाड़ी न0 11123 प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आकर 14:05 बजे गंतव्य को रवाना हुई तभी अचानक चलती गाड़ी में एक महिला यात्री गाड़ी के स्लीपर कोच में चढ़ने की कोशिश करते दिखाई दी। महिला यात्री कोच में सवार होने से विफल रही और गिर कर गाड़ी के साथ घसीटने लगी। यह देख कर अन्य यात्रियों की चीख-पुकार मचने लगी। यह देख कर सजकता पूर्वक ड्यूटी कर रहे उक्त आरक्षक नरपाल सिंह द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए त्वरित कार्यवाही कर उक्त महिला की जान बचाई | आरक्षी के साहस व तत्परता से महिला यात्री की जान बचने की सभी ने सराहना की।












