झांसी। समाजवादी पार्टी के झांसी सदर विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा ने बुधवार को सीपरी बाजार अत्री गार्डन नानक गंज बुध नगर कलसी का बगीचा प्रेम गंज रायगंज सिंगल पुरा खालसा स्कूल टंडन गार्डन पुरानी टंकी क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान देखा कि अधिकतर सड़कें बदहाल अवस्था में हैं कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर आज तक पक्की सड़क का निर्माण हुआ ही नहीं है। उन्होंने अफसोस जताया कि 10 साल विधायक रहते हुए भी सड़कों का निर्माण तक नहीं करा पाए। उन्होंने क्षेत्र की जनता को मौके पर ही आश्वासन दिया कि यदि वह जीतकर विधायक बनते हैं तो विधानसभा क्षेत्र की हर सड़क हाईवे के तर्ज पर सुंदर और गुणवत्ता से भरी नजर आएगी।

सीताराम ने कहा बहुत जल्दी प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है ज्यादा दिन तक लोगों को खराब सड़कों पर नहीं चलना पड़ेगा उन्होंने कहा कि सड़कें खराब होती है तो वाहनों में ईंधन ज्यादा लगता है ईंधन ज्यादा लगता है तो पैसे की बर्बादी होती है जब पैसा बर्बाद होता है तो आर्थिक स्थिति खराब होती है अच्छी सड़कें आर्थिक स्थिति मजबूत करने का रास्ता होती है सीताराम ने कहा जो विकास भाजपा सरकार 5 वर्ष में नहीं किया उससे ज्यादा विकास सपा सरकार में किया जाएगा हम इतना विकास कर देंगे कि अगले 50 सालों तक कोई कर नहीं पाएगा। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ मिर्जा करामत बेग आसफान सिद्दीकी महेश कश्यप जिलाध्यक्षऔर तनवीर आलम महानगर अध्यक्ष राहुल सक्सेना अजय सूद शकील खान वीरेंद्र यादव सनी यादव परमानंद कुशवाहा नरेंद्र झा उमाशंकर यादव भरत भूषण भसीन राधेश्याम लखन असलम शेर अर्जुन सिंह यादव चंद्र प्रकाश मिश्रा अमित कुशवाहा प्रदीप कुशवाहा नरेंद्र झा विवेक जैन धर्मेंद्र सिंह वसीम अकरम हिमांशु चड्ढा चौधरी फरहान सुषमा सिंह प्रीति चड्ढा एलवेश मशीन पूनम दिनकर रश्मि हयारण सचिन शर्मा नीतू रायकवार किरण यादव वीरू बरार लोकेंद्र सिंह पुष्पेंद्र यादव सुबोध खान
मारकंडेश्वर कुशवाहा समाज के नेतृत्व में दतिया गेट पटेरिया थापक बाग रितु बिहार रामसेवक कुशवाहा लाला कुशवाहा ललित कुशवाहा जितेंद्र कुशवाहा नकुल कुशवाहा भगवती कुशवाहा एवं गीता कुशवाहा के नेतृत्व में नैनागढ़ महावीरन हीरा नगर ईसाई टोला समाजवादी महिला सभा के नेतृत्व में बांग्ला घाट गुदरी बड़ागांव गेट गणेश मडिया शंकर सिंह का बगीचा मैं शोभा कुशवाहा सीमा श्रीवास्तव स्टेला मनीषा करोसिया नगरा में प्रियंका गुप्ता मीना मशीन सरल जैकब आदि लोग मौजूद रहे