दंगों से है सपा, बसपा की पहचान : रवि शर्मा
झाँसी ! यू.पी. का इतिहास उठाकर देखा जाए तो पता चलता है कि दंगों से ही सपा और बसपा की पहचान है । एक ने लूटा तो दूसरे ने जातिवादी जहर से समाज को तोड़ने का काम किया । वहीं भाजपा को जब जनता – जनार्दन ने आशीर्वाद दिया तो यूपी में विकास भी हुआ और इतिहास को कलंकित करने वाले हर शब्द को हटाकर देश के गौरव को बढ़ाने का काम किया गया ओर यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है
उक्त उद्गार मां शीतला मंदिर पर जनसंपर्क के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक रवि शर्मा ने व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि जनता को पता है कि हमारे दोनों प्रधान सेवक मोदी व यूपी में योगी महाराज रात दिन अपनी जनता के भले की योजनाओं को उनके भविष्य निर्माण के लिए लगे हुए हैं । आने वाले समय में अधूरे विकास तेजी से पूरे होंगे ।
भाजपा प्रत्याशी ने मां शीतला के चरणों में माथा टेका और मां से आशीर्वाद लेकर अपना जनसंपर्क शुरू किया । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक जैन के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा का पचकुईयां क्षेत्र, नरसिंह राव टोरिया, मुकरयाना, लक्ष्मण गंज,नरिया बाजार, में जनसंपर्क किया गया । संपर्क के दौरान मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर अपना समर्थन दिया । इस मौके पर जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, ,प्रदीप सरावगी, जगदीश साहू,मनमोहन गेंडा, , जुगल शिवहरे,मुरली राय, शशांक त्रिपाठी, रामजी रायकवार, धीरज रायकवार, मनीराम रायकवार, अशोक कुमार रायकवार, मदन कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, सुरेश, राम जी गुप्ता, हेमंत सिंह, राकेश सिं,ह सियाराम प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति, रमेश त्रिपाठी, डॉ अनीता साहू, ममता लश्करी, प्रभात साहू, योगी रायकवार,शकुंतला ढीमर, कामिनी सेन, लता विश्वकर्मा,प्रमिला झा, राजू बुकसेलर, अनिल सोनी, बंटी सोनी, प्रदीप नगरिया, अरुण साहू, प्रमोद कुशवाहा, अशोक पटवा, अशोक नागाईच, रोहित गोठनकर, संजीव लाला, नीता अवस्थी, ममता चौरसिया, नीरजा गुप्ता, आदि उपस्थित रहे ।
जिला महामंत्री अमित साहू ने वार्ड न॰16 व 15 मसीहा गंज,साहनी कॉलोनी, गढ़िया गांव में जनसंपर्क किया । इस दौरान राकेश तिवारी,रितेश शर्मा, कुबेर मिश्रा, वरुण, बादाम सिंह, यश तिवारी, सुधीर कुंद्रा, रोहित दुबे, आरती शुक्ला, सुनील शुक्ला, सुरेश तिवारी, नितेश वर्मा, मनीष पाठक, जितेंद्र सिंह तोमर, कपिल बरसैनिया, सचिन साहू, आशीष चौकसे, रवि पाल, भरत सेन, संतोष साहू, निखिल पाठक, आदि उपस्थित रहे ।
महापौर रामतीर्थ सिंघल ने खुशीपुरा, नगरिया कॉलोनी, पत्थर की टाल से जनसंपर्क अभियान शुरू किया । इस दौरान प्रवीण कुमार चौधरी, उमाशंकर भाषने, आसाराम राय, राजीव गौतम, नंद किशोर वर्मा, किशोर वर्मा, राजीव सेन, शशि तिवारी, चंदा शिवहरे, गीता दुबे, कल्पना सहगल, जगदीश पतंग वाले, पिंकी गुप्ता, वार्ड न॰ 49 मोबिन खान, किशनलाल, संजय, सीता प्रसाद नायक, राम कुशवाहा, अभिषेक कटारे, डॉ आशीष श्रीवास्तव, विनोद जैन, राम बिहारी सोनी, महेंद्र परमार्थी व ऋषिकेश नायक आदि उपस्थित रहे ।
भाजपा नेत्री सुनीता शर्मा ने गणेश रेजिडेन्सी, विजन हाइट, रॉयल सिटी, में किया जनसंपर्क । इस दौरान रूबी कुशवाहा, कुसुम कुशवाहा, गुरप्रीत कौर, रंजीत कौर, अर्पणा दुबे, प्रीति शर्मा, हीरा रायकवार, पूजा वर्मा, सुशील दुबे, किरण तिवारी, तृप्ति शर्मा, नीता विकास यादव, आरती शर्मा, शालिनी शर्मा, रेखा चंचोदिया, पनडोरी प्रधान रजनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

भा॰ज॰पा॰ संचालन समिति की मैराथन बैठकों से कोने – कोने में पहुँचा प्रचार अभियान
भारतीय जनता पार्टी की संचालन समिति की मैराथन बैठकों का लाभ भी भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा को मिलता दिख रहा है । संचालन समिति की मैराथन बैठकों से निकले निष्कर्षों से जनसंपर्क महाअभियान शत-प्रतिशत सफल भी रहा और जन – संवाद भी बढा । अब एक-एक पूर्व, निवर्तमान एवं वर्तमान पदाधिकारियों की भी भूमिका सुनिश्चित होने से जनसंपर्क शहर के कोने कोने में पहुंच गया ।
संचालन समिति मे विधानसभा प्रभारी नवाब सिंह जादौन, जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, विधानसभा संयोजक जगदीश साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष डा.जगदीश चौहान, मनु सिंह, अमित श्रीवास्तव, अरविंद दुबे, रोहित गोठनकर, नंदकिशोर भिलवारे, संजीव तिवारी, सुरेंद्र विश्वकर्मा, आशीष तिवारी, पंकज दुबे, नवनीत दिक्षित, शशांक गुरनानी, संजय आनंद, संजय दुबे, शैलेंद्र प्रताप, नीता अवस्थी, मुकुल दिवेदी, कपिल विरसैनिया, मिथलेश साहू, संजय लौगसन, परमजीत सिंह मन्नी, अनुज निखरा, मनोज गुप्ता, यश मिश्रा, टी.वी कर्माकर, अमित साहू, अंकुर दिक्षित, रामकिशन रंजन, प्रियांशु डे, सौरभ मिश्रा, राहुल तिवारी, अतुल जैन बंटी, स्वराज स्वामी,संजय आनंद शामिल है।

कुशवाहा समाज के सैकड़ो लोग हुए भाजपा में शामिल
भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा का नई बस्ती के वार्ड नंबर 37 में कुशवाहा समाज के पूर्व अध्यक्ष वीरू कुशवाहा एवं उनकी माता सभासद भगवती कुशवाहा ने समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में भव्य स्वागत कर भाजपा की रीति – नीति में अपना विश्वास जताकर परिवार सहित भाजपा परिवार में शामिल हो गए ।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी का नारा है “खाली प्लाट हमारा है” पर योगी बाबा के राज में यह नहीं चलने वाला है । समाजवाद का नारा देने वाले लोग यह अच्छी तरह से समझ ले कि मुलायम सिंह यादव , शिवपाल यादव, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव ,धर्मेंद्र यादव, तेजपाल यादव, चंद्रपाल यादव, दीपक यादव, समाजवाद नहीं है । यह समाजवाद बिल्कुल भी नहीं है । परिवारवाद को जनता नकार चुकी है ।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि कुशवाहा समाज के हितों की रक्षा के लिए यह परिवार सदैव खड़ा रहा । और आपका यह बेटा रवि शर्मा कुशवाहा समाज के सम्मान व स्वाभिमान के लिए हमेशा तैयार रहेगा । कुशवाहा समाज के पूर्वजों के बगीचों को बचाने का काम भाजपा ने ही किया है ।
इस अवसर पर उपस्थित रहे । देवी पहलवान, लखन कुशवाहा, बालकिशन कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, राघवेंद्र कुशवाहा, कालीचरण कुशवाहा, कपिल कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, राम प्रसाद कुशवाहा, करैया कुशवाहा,अखिलेश कुशवाहा, रवि कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, गब्बर कुशवाहा, हरिओम कुशवाहा, विशाल कुशवाहा, दीपक वर्मा, बच्ची कुशवाहा, संजय बाल्मीकि, संतोष कुशवाहा, प्रेम कुशवाहा, देवेश कुशवाहा, नीरज कुशवाहा, सोनू समेले, मोहित चतुर्वेदी, दिनेश यादव, रंजीत ठाकुर, सनी सोनी, गोलू वर्मा, अमित कुशवाहा, विजय विश्वकर्मा, दिनेश कुशवाहा, गोलू कुशवाहा, अंकित साहू, मयंक साहू,मनीष साहू आदि उपस्थित रहे ।