आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त चैकिंग में मिली सफलता 

मानिकपुर / झांसी। त्यौहारों के मद्देनजर ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मानिकपुर के नेतृत्व में गठित जीआरपी/आरपीएफ मानिकपुर की सयुंक्त टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये 25 अक्टूबर को 12322 मुम्बई हावडा एक्सप्रेस के कोच नं0-S4 में एक व्यक्ति जिसके पास एक बडा बैग था चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौजूद था।

वह रेलवे पुलिस को देखकर घबरा गया। इस पर टीम ने उस व्यक्ति से उसके पास रखे बैग को खुलवाया गया तो बैग में भारी मात्रा में रुपयों की गड्डी रखी मिलीं। जब रुपयों के सम्बन्ध में पूँछा गया तो उसने बताया कि जिला थाणे महाराष्ट्र से चोरी किये हुए हैं। उसने अपना नाम किशोर मिस्त्री निवासी ग्राम गोपालपुर उतरपाडा कांक्सा जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल बताया।

इस संदिग्ध व्यक्ति को रुपयों के बैग सहित ट्रेन से उतारा गया तथा जनपद थाणे महाराष्ट्र से जरिए दूरभाष सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि जनपद थाणे के थाना एल.टी. मार्ग पर इस सम्बन्ध में धारा 306 बीएनएस पंजीकृत है। अतः जनता के दो गवाह सम्राट सिंह व मनीष मालवीय एवं आरपीएफ जीआरपी कर्मियों की उपस्थिति में इसी पकडे गये व्यक्ति किशोर मित्री से बैग खुलवाकर नकद रुपयों की गणना करायी गयी तो कुल 80 लाख 01 हजार 500 रुपये निकले। जिन्हे नियमानुसार फर्द बनाकर बरामद नगदी कब्जा पुलिस में लिया गया तथा समस्त कार्यवाही की वीडियोग्राफी करायी गयी, साथ ही जनपद थाणे के थाना एल.टी. मार्ग के थाना प्रभारी को सूचित किया गया तथा अन्य विधिक कार्यवाही की गई।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1.प्र0नि0 वीर सिंह थाना जीआरपी मानिकपुर, प्र०नि० मो० सालिक आरपीएफ पोस्ट मानिकपुर, उ0नि0 अतुल गौतम थाना जीआरपी मानिकपुर, स0उ0नि0 विमलेश कुमार आरपीएफ पोस्ट मानिकपुर, हे0का0 महेन्द्र वर्मा थाना जीआरपी मानिकपुर, हे0का0 भानूप्रताप थाना जीआरपी मानिकपुर, हे0का0 गौरव सिंह थाना जीआरपी मानिकपुर, का0 गंगाचरण थाना जीआरपी मानिकपुर, का0 संतोष कुमार आरपीएफ पोस्ट मानिकपुर।