झांसी। फर्जी चैक देकर श्री शिव परिवार कॉलोनी में जमीन का बैनामा कराकर प्लॉट पर कब्जा करने लेने वाले आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी कॉलोनी निवासी अब्दुल कदीर खान ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह रियल स्टेट कंपनी केकेजी के मालिक हैं। वर्ष 2018 में सिद्धेश्वर नगर आईटीआई निवासी महेंद्र त्रिपाठी से उनकी मुलाकात हुई थी। महेंद्र त्रिपाठी उनसे लगातार मिलने जुलने लगा इससे घनिष्ठता बढ़ गई। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली निवासी प्रतीक झा और उनकी पत्नी रोज झा से महेंद्र ने उन्हें मुलाकात कराते हुए श्री शिव परिवार कॉलोनी में प्लॉट खरीदने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने प्लॉट की रजिस्ट्री के दौरान प्राइवेट बैंक की दो चेक दी। करीब सत्तर लाख रुपए की चेक देकर उन्होंने बैनामा करा लिया।

इसके बाद जब कदीर ने अपने बैंक खाते में उक्त चैक लगाई तो वह फर्जी निकली। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रतीक झा, रोज झा ओर महेंद्र से अपने रुपए मांगे तो वह लोग रुपए देने से इनकार कर प्लॉट पर कब्जा कर लिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।