Oplus_16908288

– कार, तमंचा, कारतूस व कलेक्शन के रुपए बरामद 

झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन के टिकट घर से 69.78 लाख रुपये लेकर रफूचक्कर प्राइवेट कंपनी का कलेक्शन एजेंट अंशुल साहू निवासी कसाईबाबा नगरा प्रेमनगर आखिरकार एनकाउंटर में साथी सहित पकड़ा ही गया। अंशुल के पैर में गोली लगी वहीं, पुलिस ने वारदात में शामिल उसके मामा 45 वर्षीय जीवन साहू को मौके से पकड़ा है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से बिना नंबर की कार, तमंचा, कारतूस और खोखे एवं कलेक्शन के पूरे रुपए बरामद किये हैं। यह मुठभेड थाना नवाबाद क्षेत्रान्तर्गत भगवन्तपुरा रोड से करगुआं जी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर थाना नवाबाद व स्वाट द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान करीब 05.30 बजे हुई।

दरअसल वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के टिकट घर से 69.78 लाख रुपये लेकर प्राइवेट कंपनी का कलेक्शन एजेंट अंशुल साहू चंपत हो गया था। उसे यह पैसा बैंक में जमा करना था लेकिन उसने पैसा जमा नहीं किया। आउटसोर्स कंपनी के प्रबंधक ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ थाना नवाबाद में अमानत में खयानत समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी को तलाशने में जुट गई थी। कंपनी मैनेजर गौतम गर्ग ने पुलिस को बताया कि स्टेशन पर 10 से 12 अक्तूबर तक टिकट बिक्री के कुल 69,78,642 रुपये थे। सोमवार को यह पैसा एसबीआई की शाखा में जमा कराने के लिए अंशुल निकला लेकिन देर शाम तक बैंक में पैसा जमा नहीं हुआ। ग्वालियर से कंपनी के अधिकारी यहां बुलाए गए। उन लोगों ने अंशुल की तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था। कंपनी ने नवाबाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी थी।