निजी बस मालिक पर बाबू को पीटने, एआरएम को धमकी देने से कटा बवाल, यात्री रहे परेशान 

झांसी। जिले में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर बुधवार को सुबह उस समय हंगामा हो गया जब एक निजी बस संचालक ने रोडवेज के इंक्वायरी बाबू के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपी ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को भी मारने की धमकी दे डाली। इससे गुस्साए रोडवेज बस कर्मचारियों ने झांसी बस स्टैंड पर रोडवेज व प्राइवेट बसों का संचालन रोक दिया। इससे सवारियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक कर्मचारी, आरोपी संचालक पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे।

झांसी में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर बुधवार सुबह 7 बजे से हंगामा शुरू हो गया। रोडवेज के इंक्वायरी बाबू वृंदावन शिवहरे ने बताया कि सुबह 6.45 बजे झांसी से ककरबई के लिए बस संख्या UP78 LN3761 निकल रही थी। इसी दौरान अचानक प्राइवेट बस मालिक राघवेंद्र बुंदेला अपने साथी रोहित राय के साथ आए और रोडवेज बस को निकलने से रोकने लगे। सूचना पर वह पहुंचे तो उनके साथ मारपीट और लूटपाट की गई। इससे कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। उनका कहना था, कि आए दिन इनकी दबंगई देखने को मिलती है, रोडवेज बस के सामने अपनी बस लगा देते हैं।

इस घटना से गुस्साए रोडवेज बस कर्मचारियों ने सड़क पर जाम लगा रोडवेज और प्राइवेट बसों का संचालन भी बंद करा दिया, किंतु बाद में लोगों की परेशानी देखते हुए रोडवेज कर्मचारियों द्वारा रास्ता खोल दिया गया। हालांकि सभी बसों का संचालन को पूरी तरह ठप कर दिया गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की कई निजी बस चालकों से तीखी नोंकझोंक भी हुई। उनकी मांग है, कि आरोपी निजी बस संचालक पर कार्रवाई की जानी चाहिए इसके बाद ही बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा।

रोडवेज के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक रामदास ने आरोप लगाया कि उनके बाबू के साथ निजी बस संचालक राघवेंद्र बुंदेला द्वारा मारपीट की गई है और उनके पास भी निजी बस संचालक का कॉल आया था जिसमें उन्होंने मुझे भी मारने की धमकी देते हुए फोन काट दिया। इस घटनाक्रम से कर्मचारियों में रोष है। वह कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके कर्मचारी को मारने वाला प्राइवेट बस संचालक काफी दबंग व्यक्ति है और आए दिन उनके बस चालकों को धमकाता रहता है।