Oplus_16777216

ज्योति स्नान महोत्सव के अवसर पर सुविधा 

झांसी। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झाँसी मंडल के अंतर्गत ग्वालियर-झाँसी खंड स्थित दतिया रेलवे स्टेशन पर ज्योति स्नान महोत्सव के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 20 से 30 जुलाई 2025 तक निम्नलिखित ट्रेनों का 2 मिनट का अस्थायी ठहराव अनुमोदित किया गया है |

1. गाड़ी संख्या 12405/12406, भुसावल – हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (साप्ताहिक दो बार चलने वाली)
2. गाड़ी संख्या 12807/12808, विशाखापत्तनम – हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस (सप्ताह में पाँच दिन संचालित )