सकुशल प्रसव के बाद नवजात को लिए चैकिंग स्टाफ के साथ आर्मी डॉ रोहित
झांसी स्टेशन पर मानवीय संवेदना और सेवा धर्म का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने पर रेलवे डॉक्टर व टिकट जांच कर्मी सम्मानित
झांसी। 14 जुलाई को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा भारतीय रेलवे की सेवा, सजगता और मानवीयता का एक अत्यंत प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करने हेतु रेलवे डॉक्टर एवं टिकट चेकिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। यह सम्मान इनको 5 जुलाई को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पनवेल से गोरखपुर जा रही गाड़ी संख्या 15066 में सफर कर रही एक गर्भवती महिला का सकुशल प्रसव कराने हेतु दिया गया।
यदि इस सकुशल प्रसव में मुख्य भूमिका निभाने वाले आर्मी डाक्टर रोहित बाचवाला को भी रेल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाता तो न्याय होता क्योंकि डॉ रोहित ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो की लिफ्ट के पास दर्द से तड़प रही महिला के सकुशल प्रसव कराने में सीमित वेकल्पिक संसाधन के जिस चिकित्सीय कुशलता का परिचय दिया उसे सभी ने सराहा है। मीडिया जगत में डा रोहित को हीरो के रूप में प्रस्तुत किया गया।
डा रोहित को थल सेनाध्यक्ष ने भी सराहा, किंतु रेल प्रशासन ने उनकी मुख्य भूमिका के बावजूद सम्मानित किए जाने की जरूरत महसूस नहीं की। रेल प्रशासन ने रेलवे डॉक्टर सुजीत कुमार के साथ महिला टिकट जांच कर्मचारी — लिली कुशवाहा, राखी कुशवाहा, ज्योतिका साहू, कविता अग्रवाल, पाली प्रभारी पी.एन. सोनी, उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) मणि राय को अद्भुत समन्वय और सेवा भावना के साथ प्रसव पीड़ित महिला की मदद करने पर सम्मानित किया। हालांकि आर्मी डॉ रोहित बाचवाला को यह कहते हुए याद किया कि “इस दौरान संयोगवश स्टेशन से गुज़र रहे आर्मी डॉ रोहित बाचवाला ने भी हर संभव मदद कर मानवीय संवेदना प्रस्तुत की I”
सम्मान समारोह के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप स्वरुप मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नन्दीश शुक्ल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रेम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा आदि उपस्थित रहे।