झांसी। साहू समाज नगरा धर्मशाला के मन्दिर में भगवान राधा कृष्ण शिव परिवार एवं माँ शेरावाली पड़े धूम धाम से प्राण प्रतिष्ठा का श्री गणेश पूजन एवं सभी देवी देवताओं का आव्हान उपरान्त अना दिवास फला दिवास पुष्य फुल वास भिष्या दीवास पथमेवा दूध दही जल अविषेक द्वारा भगवान को हवन पूजन एवं कन्या भोज भगवान‌ को विराजमान किया गया।

आयोजक सुखदेवी, श्रीराम साहू, होटल हाई वे श्रीमती गुलाव देवी बाल स्वरूप पार्षद चरण सेवक पूजन आचार्य पं. अभिषेक पाडे दतिया, बृजेश साहू, बोबी साहू, जेपी साहू, राजेश साहू, बल्ली साहू, प्रमोद साहू, दीपू साहू, उमेश साहू, पकंज साहू, नीरज साहू, डा. सतीश कोटिया, जय प्रकाश कोटिया, भैयालाल साहू, नारायण दास साहू, सोहन लाल साहू, महेश साहू, राम स्वरूप साहू, राकेश साहू, रीतेश साहू, जय देवी साहू, बृजमोहन साहू कोष अध्यक्ष, गोपाल साहू, सुमन साहू, सीमा कोरिया, ससाई, शालिनी, डॉ ऋषि साहू, सुनीता साहू, आनन्द साहू मीडिया प्रभारी, राहुल साहू महामंत्री, मोतीलाल दिनारे वाले आदि उपस्थित रहे। श्रद्धा, सेवा और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए यह आयोजन पूरे नैनागढ़ क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना रहा।