शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशेष पूजा अर्चना हुई, मुख्य आयोजक रहे अंकित तिवारी

झांसी। प्राचीन प्रसिद्ध शीतला संकटा दरबार कहे जाने वाले पंचकुइयां मंदिर के पास स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर जो कि कई वर्षों पुराना है मंदिर की शिव परिवार प्रतिमा एवं मंदिर खंडित होने पर मंदिर का नया निर्माण कराया गया व शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा भी हुयी।

मंदिर में लगभग 8 माह से निर्माण कार्य चल रहा था जो की संपूर्ण हुआ और सावन के महीने की शुरुआत में पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें पहले दिन भव्य कलश शोभायात्रा पंचकुइयां मंदिर पंचमुखी महादेव से निकाली गई और शहर भ्रमण कर मंदिर पर विसर्जित हुई। मंदिर में प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ व उनके परिवार का अभिषेक किया जा रहा है वही पंडाल सजाकर सैकड़ो की संख्या में महिलाओं द्वारा शिवलिंग भी बनाए जा रहे हैं।

मुख्य यजमान रहे अंकित तिवारी ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम में 11 जुलाई को भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ, 12 जुलाई को पार्थिव शिव निर्माण एवं महामृत्युंजय जाप हुआ, 13 जुलाई को मूर्तियों का आधिवास एवं सहस्त्र धारा स्नान, 14 जुलाई को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशेष पूजा अर्चना हुई।

वाराणसी से आए पंडित आचार्य यज्ञाचार्य रमाकांत पटेरिया के सानिध्य में अंकित तिवारी की छोटी बहन और बहनोई जजमान शालिनी पुष्पेंद्र दुबे के द्वारा पंचमुखी महादेव का अभिषेक किया गया अंकित तिवारी के द्वारा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं उनकी माताजी क्रांति तिवारी के द्वारा मंदिर का पुनः निर्माण कराया गया।

मंदिर के निर्माण में पंचकुइयां मंदिर के पुजारी पंडित सुरेश चंद्र ख़ेवरिया,पंडित विष्णु दुबे एवं पंडित हरिशंकर चतुर्वेदी का विशेष मार्गदर्शन रहा एवं स्थानीय पार्षद अरविंद झा, दीपक मिश्रा एवं महेश मालिक का विशेष सहयोग रहा। बाबा की भक्त मंडली में प्रहलाद साहू, दीपक मिश्रा, कुलदीप पटेरिया, प्रमोद राय, केशव रायकवार, राहुल, हरिशंकर ख़ेवरिया, मोहित कुशवाहा आदि रहे !

शाम को बागेश्वर धाम के शिष्य एवं संत सेवक आचार्य रोहित रिछारिया, वृंदावन के साथ आए भजन मंडली के द्वारा बाबा और माता रानी के भजनों में सभी को आनंदित किया। 15 जुलाई को हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।