झांसी। प्रयास:सभी के लिए के संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के नेतृत्व में अध्यक्ष बैदेही शरण सरावगी की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य अंजना सारस्वत के आतिथ्य में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में विवेकानंद जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस पर उनके विचार संग्रह पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस गोष्ठी में 65 छात्राओं ने सहभागिता की। प्रथम तीन स्थान पर आने वाली अनन्या ,इच्छा और वैष्णवी को विशेष उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव और देवेश मिश्रा ने और संचालन रामकुमार लोहिया ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलदीप सिंघल, कुसुम लता जैन, सतीश साहनी, एन के सिंह, संजय जैन कर्नल, नवीन श्रीवास्तव, सुन्दर ग्वाला, एच एन शर्मा आदि उपस्थित रहे। अंत में महामंत्री रामबाबू शर्मा ने
आभार व्यक्त किया।

विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय दिवस कल 11/1 को सूरज प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज सदर बाज़ार में अपरान्ह 12:30 बजे से वहां की छात्राओं के मध्य वाद विवाद और भाषण प्रतियोगिता के रूप में रखा गया है।