– जिले में इंजेक्शन का आवंटन व वितरण की सूची जारी करे प्रशासन
झांसी। भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज रावत ने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है और ऐसे में आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी खुलेआम हो रही है, न तो सरकार और न ही संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के स्पष्ट आदेश के बाद भी ‘रेमडेसिविर इंजेक्शन’ की कालाबाजारी खुलेआम हो रही है जो मौत के आंकड़ों पर और भी बढ़ा रही है। ड्रगमाफियो पर न तो मुख्यमंत्री और न ही संबंधित विभाग का कोई असर हो रहा है। हालत यह है कि जिला प्रशासन व स्वस्थ्य विभाग जिले में आवंटित ‘रेमडेसिविर इंजेक्शन’ के आंकड़े तक जारी करने से कतरा रहा क्योंकि इससे वास्तविकता उजागर हो जाएगी।
रावत ने कहा कि भारतीय प्रजाशक्ति नहीं चाहती कि इस संकट के समय में कोई राजनीति करें लेकिन अब लगता है कि जनता की जान बचाने के लिए सड़क पर उतरना ही होगा। रावत ने कहा कि जो भी इंजेक्शन व दवाओं की कालाबाजारी मे लिप्त है पार्टी उन्हें ‘आॅन द स्पाॅट’ सबक सिखायेगी साथ ही संबंधित अधिकारियों की दूषित कार्याशैली को लेकर भी मुख्यमंत्री से अपील करेगी की भ्रष्ट अधिकारियों को माहामारी काल में पदमुक्त कर दिया जाये। रावत नेे कहा कि यदि कालाबाजारी करने वाले बाज नहीं आते तो पार्टी को सड़क पर उतरने में कोई संकोच नहीं करेगी।