झांसी मंडल के ट्रेन मैनेजर अजय कुमार शाक्य ‘एम्प्लॉई ऑफ द मंथ’ से सम्मानित
झांसी। झांसी रेल मंडल ने ट्रेन मैनेजर अजय कुमार शाक्य को उनकी असाधारण सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित कार्रवाई के लिए सितम्बर माह के ‘एम्प्लॉई ऑफ द मंथ’ (Employee of the Month) के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया है। मंडल रेल प्रबन्धक अनिरुद्ध कुमार द्वारा उन्हें 2000/- रुपये का नकद पुरस्कार और ‘एम्प्लॉई ऑफ द मंथ’ अवार्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
25 अगस्त 2025 को करारी स्टेशन पर अजय कुमार शाक्य द्वारा लाइन के लूप लाइन में खड़ी गाड़ी को तैयार किया जा रहा था। उसी समय करारी स्टेशन के थ्रू लाइन से दूसरी गाड़ी गुजर रही थी। तभी श्री शाक्य ने देखा कि गाड़ी संख्या-STPB के इंजन से 10वाँ वैगन के टायर में आग की लपटें निकल रही हैं। बिना समय गंवाए, श्री शाक्य ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरी गाड़ी के ट्रेन मैनेजर को गाड़ी खड़ी करने के लिए खतरे का संकेत दिखाया और वॉकी-टॉकी के माध्यम से स्टेशन मास्टर एवं गाड़ी पर कार्यरत ट्रेन मैनेजर को इस गंभीर खतरे की सूचना दी।
गाड़ी पर कार्यरत ट्रेन मैनेजर द्वारा सिग्नल मिलने पर गाड़ी को तत्काल रोका गया, जिससे आग की लपटों से धिरी हुई वैगन को और नुकसान होने से बचाया गया। इसके उपरांत, स्टेशन मास्टर के निर्देशानुसार, ट्रेन मैनेजर द्वारा उस वैगन को सुरक्षित रूप से चेक किया गया। C&W स्टाफ द्वारा वैगन की चेकअप के बाद उसे लोकोमोटिव से अलग किया गया, जिससे शेष गाड़ी को सुरक्षित रूप से रवाना किया जा सका।
मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि झांसी मंडल रेल के परिचालन में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और अजय कुमार शाक्य का यह कार्य अन्य कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन नंदीश शुक्ल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे संजय कुमार समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।