झांसी। जिले सीपरी थाना क्षेत्र में ग्राम मौजा बूढ़ा व नयागांव में एनजीटी व जेडीए की कार्यवाही के विरोध में ग्रामीणों ने सदर विधायक रवि शर्मा व शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी के प्रतिनिधि से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने विधायक द्वय को दिए ज्ञापन में विधान सभा सत्र में झांसी की महा योजना में नया गांव व बूढ़ा में प्रखंडिय पार्क की जमीन को आवासीय घोषित कराएं जाने की मांग की। इस दौरान मंजेश कुमार दुबे, रवि कुमार पाठक एडवोकेट, जगत सिंह प्रजापति, राजेश कुमार, जगत सिंह प्रजापति, वीर सिंह पूर्व प्रधान आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।