झांसी। मंडल रेल प्रबंधक अनिरूद्ध कुमार द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन का सूक्ष्म निरीक्षण करने के उपरांत झांसी से पुखरायां तक विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से रेलखंड का व्यापक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ट्रेन की पिछली खिड़की से खंड के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों, ट्रैक, स्वच्छता व्यवस्था एवं रेल संस्थापनों का बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के क्रम में श्री कुमार ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित पुखरायां रेलवे स्टेशन का विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर में उपलब्ध शौचालयों, कार्यालयों, उपकरणों एवं उनके अनुरक्षण अभिलेखों की गहन समीक्षा की। स्टेशन परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पुराने अनुपयोगी सामानों के त्वरित निस्तारण एवं परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने सर्कुलेटिंग क्षेत्र में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना हेतु प्रस्तावित स्थान का अवलोकन किया तथा सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों एवं आम जनमानस से संवाद स्थापित करते हुए यात्री सुविधाओं से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया तथा स्टेशन मास्टर पैनल में संरक्षा संयंत्रों का निरीक्षण किया।

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने उरई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, जो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया गया है। उन्होंने स्टेशन की संरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, यात्री सुविधाओं एवं सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैटरिंग स्टॉल्स का भी अवलोकन किया तथा विक्रेताओं को निर्धारित दर पर सामान बेचने एवं बिल प्रदान करने के निर्देश दिए।
श्री कुमार ने सर्कुलेटिंग क्षेत्र को सुव्यवस्थित रखने, इधर-उधर रखे सामान के उचित निस्तारण और संपूर्ण परिसर में स्वच्छता एवं अनुशासन बनाए रखने पर विशेष बल दिया।

निरीक्षण उपरांत उन्होंने उरई व्यापार मंडल एवं मीडिया प्रतिनिधियों से भेंटवार्ता की, उनके सुझावों एवं प्रश्नों का समाधान करते हुए यात्री सुविधा एवं सेवा गुणवत्ता को लेकर फीडबैक प्राप्त किया।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (ब्रांच लाइन) रश्मि गौतम, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे. संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य) अंकुर गुप्ता सहित अन्य मंडल अधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे।