Oplus_16908288

झांसी। बुधवार को सुबह लगभग 5 बजे जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद पुरा में नहर के पास साहू परिवार के तीन मंजिला भवन के बाहर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इस घटनाक्रम से परिवार में कोहराम मचा है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

थाना प्रेम नगर क्षेत्र में आजाद पुरा में नहर किनारे प्रवीण साहू ( 27 ) का तीन मंजिला मकान है। मकान की पाइप लाइन चौक होने के कारण उसको सफाई करते समय छज्जे के ऊपर से निकल रहे हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से प्रवीण उसकी चपेट में आ गया। प्रवीण को करंट लगता देख उसकी मां रंजन साहू उम्र 50 और दादी उम्र लगभग 75 साल उसे बचाने के लिए दौड़ी और वह भी करंट की चपेट में आ गई।

करंट लगने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को करंट की चपेट में झुलसा देख वहां चीख पुकार मच गई। आनन फानन में तीनो को किसी प्रकार मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान तीनो की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूरा पुलिस प्रशासन परिवार के साथ है और मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।