झांसी। 22 जनवरी 2024 को श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में राजभवन एवं शासन के निर्देश के क्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में दीपोत्सव आयोजित किया गया था। इसमें शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झॉसी के प्रांगण में 1,25,000 दीप प्रज्जवलित किये जाने पर इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज हो गया। इसकी सूचना कुलपति द्वारा कार्य परिषद् की 24 फरवरी की बैठक में सभी सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने हर्ष के साथ विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को इस उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई दी। इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के कार्यालय से किये गये सत्यापन के उपरान्त विश्वविद्यालय द्वारा किये गये प्रयास की सराहना की गई तथा इसके कौशल को स्वीकार करते हुये बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झॉसी को सर्वश्रेष्ठ चुना गया है।

विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कार्य परिषद् के सभी सदस्यों ने खड़े होकर तालियों से कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय को शुभकामनायें दीं। कुलपति द्वारा इस उपलब्धि पर कुलाधिपति / राज्यपाल, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा मंत्री एवं शासन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कार्य परिषद् के सदस्यों के साथ कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर भी उपस्थित रहे।