झांसी। झांसी मेडिकल कॉलेज के सामने अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के दौरान एंबुलेंस आग का गोला बन गई । देखते ही देखते एंबुलेंस में लगा सिलेंडर धमाके के साथ फट गया जिससे वहां हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।

रविवार सुबह जिले के नवाबाद थाना अंतर्गत मेडिकल कॉलेज गेट के सामने एक गली में ट्रांसफार्मर के पास खड़ी एंबुलेंस में अवैध रूप से गैस रिफलिंग हो रही थी, तभी अचानक आग की लपटें तेजी से निकलने लगी। यह देख वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते एंबुलेंस में लगा सिलेंडर धमाके के साथ फट गया और एम्बुलेंस आग का गोला बनी नजर आई।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और समय रहते आग को बुझा दिया, किंतु तब तक एम्बुलेंस नष्ट हो चुकी थी। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के आसपास खड़ी होने वाली अधिकांश एम्बुलेंस अवैध रूप से कुकिंग गैस से चलती हैं, किंतु परिवहन विभाग आंखों को बंद किए हैं। यदि इस पर रोक नहीं लगाई गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।