झांसी। सीमावर्ती मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में घर में सो रही महिला को सांप ने काट लिया। महिला के शोर मचाने पर परिवार वाले आनन-फानन में उसको एक झाड़-फूंक वाले के पास ले गए। जब महिला को आराम नहीं लगा तो महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज ले आए । जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मरने के बाद भी परिवार वाले अंधविश्वास में फस कर महिला के शव को झाड़फूंक के लिए ले जाने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका और शव को कब्जे लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के खैरा मोदी मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय कमला गिरि हमेशा की तरह रात्रि में सो रही थी तभी उसे एहसास हुआ कि कमर में किसी ने काट लिया है। जैसे ही उसने देखा तो उसे सांप जाता हुआ दिखाई दिया। इस पर वह घबरा गई और शोर मचाया। शोर सुनकर परिवार वाले जागे और आनन-फानन में उसे एक झाड़-फूंक वाले के पास ले गए। जहां उसे आराम नहीं लगा। इधर बारिश भी हो रही थी। बारिश के कारण वह समय पर झांसी मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच पाए। जिस कारण महिला की हालत बिगड़ती गई । लगभग 4 घंटे बाद वह मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इसके बाद अंधविश्वासी परिजन शव को झाड़फूंक के लिए ले जाने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका और शव को कब्जे लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।