दुस्साहसी बदमाशों ने सरेआम गाड़ी का टायर भी काटा
झांसी। मंगलवार को सरेआम थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत विकास भवन के सामने बीकेडी के द्वार के पास खड़ी बुलेरो गाड़ी के गेट का कांच बदमाशों ने तोड़ दिया। इसके बाद बदमाश गाड़ी की सीट पर रखा लेपटॉप बैग सहित एक लाख रुपए उड़ा ले गए।
बताया गया है कि थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत बीकेडी के गेट के निकट बने मंदिर में मंगलवार को शर्वत वितरण का कार्य चल रहा था। इस कार्य में लगे विनय ने अपनी बुलेरो गाड़ी नंबर यूपी 93/बी0/9293 को विकास कार्यालय के सामने बीकेडी के गेट के पास खड़ी कर दी थी।
शर्वत वितरण के बाद जब विनय गाड़ी पर लौटे तो हतप्रभ रह गए। गाड़ी के पिछले गेट का कांच टूटा था और अंदर सीट पर रखा लेपटॉप बैग गायब था। इस बैग में लेपटॉप के साथ एक लाख रुपए रखे थे। इतना ही नहीं बैग उड़ाने वाले बदमाशों ने गाड़ी के एक टायर को काट दिया गया था। सरेआम हुई इस वारदात की सूचना विनय ने 112 पर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी व घटना स्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई का आश्वासन देकर चली गई। लोगों का कहना है कि विकास भवन जैसे सुरक्षित क्षेत्र में बदमाशों के दुस्साहस ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।