एआरटीओ व ड्राइवर घायल
झांसी। झांसी-कानपुर हाइवे के किनारे खड़ी एआरटीओ की गाड़ी में टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे गाड़ी में बैठे एआरटीओ सुजीत कुमार और उनका ड्राइवर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया ।
मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. सुजीत सिंह अपने अधीनस्थों के साथ झांसी-कानपुर हाइवे पर चैकिंग करने के लिए अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी कर दी। इस दौरान गाड़ी में एआरटीओ व ड्राइवर बैठा था जबकि सिपाही चैकिंग के लिए वाहन रोक रहे थे। इसी बीच एलपीजी लिक्विड का एक टैंकर वहां तेजी से पहुंचा और जब तक वह टैंकर रोकता पीछे से एआरटीओ की स्कॉर्पियो से टकरा गया।
टक्कर लगने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई व उसमें बैठे एआरटीओ और उनका ड्राइवर घायल हो गया। इस घटनाक्रम की सूचना सिपाहियों ने पुलिस को दी। इसके बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उधर, सूचना पर आरटीओ एके त्रिवेदी सहित परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और कुशल क्षेम ली।